Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब में AAP की सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी: अरविंद केजरीवाल

पंजाब में AAP की सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी: अरविंद केजरीवाल

0
697

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है उससे पहले शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का गठबंधन टूट गया है. इसका फायदा आम आदमी पार्टी उठाना चाहती है. इस बीच पंजाब पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.

बिजली के मुद्दे पर मौजूदा सरकार को केजरीवाल ने घेरा CM Kejriwal big announcement

चंडीगढ़ में केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिजली के मुद्दे पर अमरिंद सरकार पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, जबकि पंजाब में बिजली बनती है. इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? क्योंकि बिजली कंपनी और पंजाब की सरकारी सत्ता में गंदी साठगाठ है. CM Kejriwal big announcement

बकाया बिजली बिल माफी के साथ किए गए बड़े वादे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो आपको 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, घरेलू पुराने बिल को माफ किया जाएगा और पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलेगा. लेकिन 24 घंटे बिजली देने में हमें 3-4 साल समय लग जाएगा. CM Kejriwal big announcement

गौरतलब है कि पंजाब की मौजूदा सत्ताधारी सरकार दो गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है. एक खेमा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के साथ है खड़ा है तो दूसरा खेमा नवजोत सिंह सिद्धू के साथ खड़ा नजर आ रहा है. कांग्रेस सरकार जहां आपसी लड़ाई में उलझी हुई नजर आ रही है. वहीं विपक्षी दल पंजाब में सियासी जमीन तलाश करने की कोशिश कर रही हैं. इसी के चलते केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं. CM Kejriwal big announcement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-one-nation-one-ration-card/