Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CM केजरीवाल के बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को अयोध्या का मुफ्त दर्शन कराएगी दिल्ली सरकार

CM केजरीवाल के बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को अयोध्या का मुफ्त दर्शन कराएगी दिल्ली सरकार

0
517

नई दिल्ली: बीते दिनों अयोध्या पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया था. केजरीवाल ने आज अपने उस ऐलान को अमलीजामा पहना दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की विशेष बैठक का आयोजन हुआ. बैठक के बाद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अब दिल्ली सरकार बुजुर्गों को आयोध्या का मुफ्त दर्शन कराएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. हमारे दिल्ली के जो बुजुर्ग अयोध्या में रामलला का दर्शन करना चाहेंगे उन्हें दिल्ली सरकार मुफ़्त में अयोध्या के दर्शन कराएगी. अयोध्या से पहले दिल्ली सरकार की इस योजना में जगन्नाथपुरी, शिर्डी, अमृतसर, जम्मू, द्वारका, तिरुपति, रामेश्वरम जैसे तीर्थस्थल शामिल थे.

गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अयोध्या पहुंचकर राम लला का दर्शन किया था. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा था कि मुझे भगवान जी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. मैं चाहता हूं कि ये सौभाग्य हर भारतवासी को प्राप्त हो. मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं लेकिन भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया, मेरे पास जो क्षमता और साधन है उनका मैं यहां ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को दर्शन कराने में इस्तेमाल करूंगा.

दिल्ली के सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम सभी उत्तर प्रदेश वासियों को अयोध्या में राम जी के दर्शन कराने के लिए सबकी मुफ़्त में व्यवस्था करेंगे, जैसी हमने दिल्ली में की है. इसके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में हम स्पेशल कैबिनेट बैठक में अयोध्या को भी जोड़ेंगे जिसकी वजह से दिल्ली के लोग अयोध्या में राम जन्मभूमि आकर मुफ्त में दर्शन कर पाएंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-cm-agriculture-law-canceled-demand/