Gujarat Exclusive > राजनीति > PM मोदी से मिलकर सीएम ममता BSF अधिकार क्षेत्र और त्रिपुरा हिंसा का मुद्दा उठाएंगी

PM मोदी से मिलकर सीएम ममता BSF अधिकार क्षेत्र और त्रिपुरा हिंसा का मुद्दा उठाएंगी

0
537

दूर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के विरोध में त्रिपुरा में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मस्जिदों को निशाना बनाते हुए भारी पैमाने पर नुकसान पहुंचाया था. इस हमले के बाद त्रिपुरा में सांप्रयादिक हिंसा भड़क गई थी. इतना ही नहीं पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया जा रहा है. इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. आज टीएमसी सांसदों ने गृह मंत्रालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया वहीं इस मामले को लेकर अब सीएम ममता पीएम मोदी से मुलाकात करने वाली हैं.

दिल्ली रवाना होने वाले पहले सीएम ममता ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज दिल्ली जा रही हूं क्योंकि परसों BSF और बंगाल के विकास के मुद्दों पर मेरी PM के साथ अपॉइंटमेंट है. एयरपोर्ट से मैं अपने सांसदों से मिलने जाऊंगी, मैं धरने (गृह मंत्रालय के बाहर TMC सांसदों के धरने) में शामिल नहीं होऊंगी.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री ने सब कुछ सुना, अमित शाह ने बोला है कि हमने कल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के साथ बात की है और आज हमें सुनकर वो वहां से रिपोर्ट लेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि हमने ज्ञापने दिया है. गृह मंत्री ने बोला है कि हिंसा नहीं होगी. हमारी मुख्य मांग थी कि और हिंसा नहीं होनी चाहिए, हमारे लोगों पर फर्जी केस दर्ज़ नहीं होने चाहिए और त्रिपुरा में शांति होनी चाहिए.

गौरतलब है कि त्रिपुरा में कथित पुलिस बर्बरता को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रतिनिधिमंडल में डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय, शांतनु सेन, डोला सेन सहित तृणमूल के 16 सांसद गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गृह मंत्रालय की ऑफिस पहुंचे थे. लेकिन अमित शाह से मुलाकात का समय नहीं मिलने पर टीएमसी नेता धरना पर बैठ गए और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात का समय मांग करने लगे थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kejriwal-punjab-big-promise/