Gujarat Exclusive > राजनीति > विपक्ष को मिला बिहार के सीएम का साथ, कहा- पेगासस मामले की होनी चाहिए जांच

विपक्ष को मिला बिहार के सीएम का साथ, कहा- पेगासस मामले की होनी चाहिए जांच

0
270

पेगासस जासूसी मामले को लेकर जहां एक तरफ संसद के दोनों में हंगामा जारी है वहीं दूसरी तरफ एनडीए के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. जासूसी कांड को लेकर विपक्ष का कहना है कि सिर्फ हमारे देश का मुद्दा नहीं है, इजराइल, फ्रांस, हंगरी, अमेरिका की सरकार इसकी जांच कर रही है. तो फिर मोदी सरकार जांच से क्यों डर रही है? CM Nitish demands Pegasus inquiry

सीएम नीतीश की मांग पेगासस मामले की होनी चाहिए जांच CM Nitish demands Pegasus inquiry

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेगासस मामले को लेकर संसद में चल रहे गतिरोध को लेकर कहा कि फोन टैपिंग मामले की जांच बिल्कुल होनी चाहिए. इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए ताकि जो भी सच्चाई है वह सामने आ जाए. CM Nitish demands Pegasus inquiry

विपक्ष मोदी सरकार को घेरा CM Nitish demands Pegasus inquiry

जनता दरबार खत्म होने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए सीएम नीतीश ने कहा कि टेलीफोन टैपिंग की बात कई दिनों से सामने आ रही है. पेगासस जांच की मांग से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिल्‍कुल मामले की जांच होनी चाहिए. टेलीफोन टैपिंग की बात इतने समय से सामने आ रही है, इस पर जरूर बात हो जानी चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए.

गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र का आज से तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. हफ्ते के पहले दिन जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी दल ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. CM Nitish demands Pegasus inquiry

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/assam-mizoram-border-dispute-kiren-rijiju/