Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार चुनाव: जनसभा में सीएम नीतीश कुमार पर ईंट और प्याज से हमला

बिहार चुनाव: जनसभा में सीएम नीतीश कुमार पर ईंट और प्याज से हमला

0
620

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के बीच राज्य में प्रमुख पार्टियां तीसरे चरण को लेकर जनसभाएं कर रही हैं. इस बीच बिहार के मधुबनी के गंगौर में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सभा में मौजूद कुछ लोगों ने सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) पर हमला किया. हालांकि सीएम को किसी तरह की चोटें नहीं आईं और उनके बॉडीगार्ड्स ने उनका बचाव किया.

खबरों के अनुसार, एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) पर दर्शक दीर्घा से कुछ लोगों ने अचानक प्याज और ईंट का टुकड़ा फेंकना शुरू कर दिया, जिसके बाद सीएम के बॉडीगार्ड्स ने सामने आकर उनका बचाव किया.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- विरोधी इतना कुछ खाने-पीने के बाद भी बिहार को लालच की नजर से देख रहे

हमले के दौरान नारेबाजी

इस दौरान पत्थर फेंकने वाले शख्स ने लगातार नारेबाजी की और कहा कि शराब खुलेआम बिक रही है, तस्करी हो रही है लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं. हमला होने के बाद नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नीतीश कुमार कहते नज़र आए कि फेंकने दो, जितना फेंकना है फेंकने दो.

नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि हम इसलिए कह रहे हैं कि सरकार आने के बाद रोजगार का अवसर पैदा होगा और किसी को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. नीतीश बोले कि जो आज सरकारी नौकरी की बात कर रहे हैं, जब वो सत्ता में थे तो कितने लोगों को रोजगार दिया तब तो काफी वक्त तक बिहार-झारखंड एक ही था. साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी शासनकाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि खुद के शासनकाल में जिन्होंने मात्र 95,000 नौकरियां दीं, वो आज 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें