Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, कहा- ये मेरा आखिरी चुनाव

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, कहा- ये मेरा आखिरी चुनाव

0
526

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections)  में तीसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में प्रमुख दल अपने वोटरों को पटाने में लगे हुए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है. बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों के मतदाता मतदान होंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

यह भी पढ़ें: दरभंगा: जेपी नड्डा ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, राजद को घेरा

15 साल से गद्दी संभाल रहे

मालूम हो कि एनडीए गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मुख्यमंत्री का चेहरा हैं और पिछले 15 वर्षों से राज्य की गद्दी संभाल रहे हैं. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लगातार चौथी बार चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनने की कोशिश में जुटे हैं और चुनावी मंच से अपनी उपलब्धियों को गिना रहे हैं. अपने लंबे कार्यकाल के बावजूद वो अपनी सभाओं में कह रहे हैं कि फिर से मौका मिला तो वह बचे हुए काम पूरा कर बिहार को विकसित राज्य बना देंगे.

घुसपैठियों के मुद्दे पर योगी से भिड़े

इससे पहले बिहार विधान सभा चुनावों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उनके सहयोगी भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ के बयानों ने सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार की पोल फिर से खोल दी. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि किसी में इतना दम नहीं है कि वो हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे. उसी दिन योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा में बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर फेंकने की बात कही थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें