गांधीनगर: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निर्देश में गुजरात सरकार ने पेपरलेस गवर्नेंस और ई-गवर्नेंस की दिशा में अहम कदम उठाया है. अब राज्य सरकार के सभी सामान्य और असाधारण गैजेट डिजिटल-ई-गैजेट प्रारूप में वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंत्री जयेशभाई रादडिया की मौजूदगी में गांधीनगर में वेबसाइट egazette.gujarat.gov.in को लॉन्च किया.
गुजरात सरकार ने पेपरलेस गवर्नेंस की दिशा में बढ़ाया कदम CM Rupan e-Gadget website launched
वर्षों से चली आ रही गैजेट प्रिंटिंग की पारंपरिक प्रक्रिया अब इस डिजिटल-ऑनलाइन गैजेट वेबसाइट की उपलब्धता के साथ समाप्त हो जाएगी. जिसकी वजह से सालाना औसतन लगभग 25 मीट्रिक टन कागज को बचाया जा सकेगा. कोई भी व्यक्ति संगठन वेबसाइट के माध्यम से गैजेट को मुफ्त में डाउनलोड कर सकता है. इतना ही नहीं, ई-गैजेट की ऐसी डाउनलोड की गई कॉपी की प्रामाणिकता के लिए क्यूआर कोड की प्रथा लागू की गई है. CM Rupan e-Gadget website launched
गुजरात सरकार ने गैजेट का प्रकाशन बंद किया CM Rupan e-Gadget website launched
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने विभाग को एक माह के भीतर उपलब्ध 30 साल पुराने गैजेट को वेबसाइट पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया है. तदनुसार पुराने गजट को भी धीरे-धीरे वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वह भी वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध हो सके. गैजेट की वेबसाइट पर तत्काल उपलब्धता से प्रशासन की प्रभावशीलता के साथ-साथ राजपत्र के मैनुअल रिकॉर्ड को बनाए रखने की स्वतंत्रता में वृद्धि करेगी. इससे नागरिकों, आवेदकों, सरकारी कार्यालयों को पुराने राजपत्रों की प्रतियां प्राप्त करने की समस्या समाप्त हो जाएगी जो पहले प्रकाशित हो चुकी हैं. CM Rupan e-Gadget website launched
राज्य सरकार के सभी विभागों के गैजेट के लिए एकल केंद्रीकृत वेबसाइट के रूप में लोगों को सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी. इस अवसर पर कुटीर उद्योग सचिव संदीप कुमार, जीआईएल के प्रबंध निदेशक गुसिया, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री निदेशक राठौर एवं विभाग के उप सचिव सहित अधिकारी मौजूद रहे. CM Rupan e-Gadget website launched
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-ats-accused-arrested/