Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कोरोना RT-PCR रिपोर्ट आई निगेटिव, आज डालेंगे वोट

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कोरोना RT-PCR रिपोर्ट आई निगेटिव, आज डालेंगे वोट

0
526

CM Rupani Covid-19 Report: कोरोना वायरस से संक्रमित गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शुभचिंतकों के लिए एक राहत की खबर है. सीएम रूपाणी की रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि आज गुजरात के सभी छह नगर निगमों में मतदान हो रहे हैं. रूपाणी भी अपना वोट डालने के लिए आज अपने निर्वाचन क्षेत्र राजकोट जाने वाले हैं. CM Rupani Covid-19 Report

गौरतलब है कि 14 फरवरी को वडोदरा में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान सीएम रूपाणी गश खाकर गिर गए थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाए गए थे. CM Rupani Covid-19 Report

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित गुजरात के मुख्यमंत्री राजकोट में करेंगे मतदान, स्वास्थ्य स्थिर

इसके बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो के जरिए अस्पताल के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की थी. रविवार की सुबह आयोजित आरटी-पीसीआर परीक्षण में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह अब कोरोना मुक्त हो गए हैं. बता दें कि संसदीय बोर्ड की बैठक में उनके साथ दो अन्य नेताओं की कोरोना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. CM Rupani Covid-19 Report

मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी आज शाम में राजकोट के लिए नगर निगम आम चुनाव में अपना वोट डालने के लिए रवाना होंगे. आज शाम 5 बजे वार्ड नंबर 10 के बूथ नंबर 2 के कमरा नंबर 7, अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल, जीवननगर सोसाइटी 01, राईया रोड, राजकोट में कोरोना दिशानिर्देश के अनुसार वोट डालेंगे. खबर थी कि सीएम पीपीई किट पहनकर मतदान करने जाएंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रूपानी राजकोट के वार्ड नंबर 10 के मतदाता हैं. CM Rupani Covid-19 Report

चुनाव आयोग के कड़े दिशानिर्देश

कोरोना के संक्रमित मरीज मतदान कर सकें इसके लिए चुनाव आयोग ने दिशानिर्देश जारी किया है, जिसके अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज को मतदान से एक दिन पहले यानी आज वार्ड के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नाम दर्ज कराना होगा. इसके साथ ही सरकार और एमबीबीएस डॉक्टर का प्रमाण पत्र भी लगाना होगा. जिसमें यह लिखा होना चाहिए कि, कोरोना संक्रमित व्यक्ति मतदान केंद्र पर मतदान करने की स्थिति में है. CM Rupani Covid-19 Report

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें