गांधीनगर: गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के से पहले सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. अचानक उनके इस्तीफे ने सियासी हलचल को तेज कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आज अपने मंत्रिमंडल के साथ अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और भाजपा महासचिव बीएल संतोष भी हैं. सीएम रूपाणी ने इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने स्वैच्छिक इस्तीफा दिया है. रूपाणी ने कहा कि वह संगठन के साथ काम करते रहेंगे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-heavy-rain/