Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में नहीं दिखा बंद का असर, CM ने कहा- किसानों को किया जा रहा गुमराह

गुजरात में नहीं दिखा बंद का असर, CM ने कहा- किसानों को किया जा रहा गुमराह

0
1078

गांधीनगर: गुजरात में किसानों के समर्थन में भारत बंद का असर काफी कम दिखाई दे रहा है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने मेहसाणा में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर कहा कि कांग्रेस किसानों के गुमराह करने की कोशिश कर रही है.

सीएम रूपाणी ने कहा कि गुजरात में भारत बंद विफल हो गया है. CM Rupani Gujarat bandh

गुजरात के किसान बंद में नहीं हुए शामिल

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मैंने कल ही कहा था कि “बंद का आह्वान विफल हो गया क्योंकि यह किसानों के कल्याण के खिलाफ है.”

उन्होंने गुजरात के किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह भारत बंद में शामिल नहीं हुए जिसकी वजह से गुजरात में बंद का असर काफी कम दिखाई दे रहा है.

कांग्रेस किसानों को कर रही गुमराह CM Rupani Gujarat bandh

सीएम रुपाणी ने कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर झूठे आंदोलन कर लोगों को गुमराह करने के लिए निकली है.

अतीत में कांग्रेस के शासन में गुजरात में फसल बीमा पर किसानों से 18% ब्याज लिया जाता था. जबकि हमारी सरकार ने 0% ब्याज लगाकर किसानों की परेशानी को अपना समझा है.

मेहसाणा जिले में कई विकास परियोजना का उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम रूपाणी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस जब सत्ता में थी तब एक आदमी को प्रति लीटर 45 लीटर पानी मिलता था, आज हमारी सरकार प्रति लीटर 150 लीटर पानी उपलब्ध करा रही है. CM Rupani Gujarat bandh

पानी के लिए ‘नो सोर्स’ शब्द प्रचलित था. आज हमारी सरकार ‘नो सोर्स’ शब्द को निकाल दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में भी गुजरात का विकास होता रहा है.

पिछले चार महीनों में हमने कई परियोजना को अंजाम तक पहुंचाया है. CM Rupani Gujarat bandh

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/section-144-applies-in-gujarat/