Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के सीएम रुपाणी ने त्रिवेंद्र सिंह से की बात, राज्य के श्रद्धालुओं के लिए मांगी मदद

गुजरात के सीएम रुपाणी ने त्रिवेंद्र सिंह से की बात, राज्य के श्रद्धालुओं के लिए मांगी मदद

0
339

CM Rupani on Glacier Burst:  उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई, जिससे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट तबाह हो गया है. साथ ही इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे 150 मजदूरों के लापता होने की आशंका है. अब तक 10 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की है. CM Rupani on Glacier Burst

यह भी पढ़ें: गुजरात स्थानीय चुनावों में हिंदी भाषियों को लुभाने में जुटी पार्टियां

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बातचीत की है और गुजरात के फंसे सभी यात्रियों को मदद मुहैया कराने और सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के सिलसिले में बात की है. वहीं गुजरात के मुख्य सचिव से भी सीएम रुपाणी ने बात की है और इस सिलसिले में उन्हें जरूरी कदम उठाने को कहा है. CM Rupani on Glacier Burst

राष्ट्रपति ने जताई चिंता

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ग्लेशियर टूटने की घटना पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा, उत्तराखंड के जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने से उस क्षेत्र में हुए भारी नुकसान के समाचारों से बहुत चिंता हुई है. मैं लोगों की सुरक्षा और सेहत के लिए प्रार्थना करता हूं. मुझे विश्वास है कि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य पूरी तैयारी से चलाए जा रहे हैं. CM Rupani on Glacier Burst

बता दें कि राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना के सैकड़ों जवानों को लगाया गया है. आर्मी ने अपने 600 जवान बचाव कार्य के लिए भेजे हैं. फिलहाल टनल में कई लोगों के फंसे होने की उम्मीद जताई जा रही है. CM Rupani on Glacier Burst

डैम के सुरंग में फंसे कई लोग

डीजी ITBP सुरजीत सिंह देसवाल ने कहा, ऋषिकेश से 13-14 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन डैम है, जहां पर पानी इकट्ठा हुआ है. तपोवन डैम के सुरंग में काम चल रहा था जिसमें 20-25 लोग फंसे हुए हैं. ITBP की टीम वहां बचाव कार्य कर फंसे हुए लोगों को बचाने का काम कर रही है. CM Rupani on Glacier Burst

त्रासदी के चलते नदी के किनारे इलाके पूरी तरह से तबाह हुए हैं. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कर्णप्रयाग में आज 3 बज कर 10 मिनट पर नदी में पानी की बहाव की स्थिति से साफ़ है कि बाढ़ की सम्भावना बहुत ही कम है. हमारा विशेष ध्यान सुरंगों में फंसे श्रमिकों को बचाने में है और हम सभी प्रयास कर रहे हैं. किसी भी समस्या से निपटने के सभी ज़रूरी प्रयास कर लिए गये हैं. CM Rupani on Glacier Burst

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें