Gujarat Exclusive > गुजरात > सीएम रूपाणी करेंगे संत समाज के साथ बातचीत, कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा

सीएम रूपाणी करेंगे संत समाज के साथ बातचीत, कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा

0
780

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दैनिक मामले हर दिन 6 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं. CM Rupani Sant Samaj Chat

कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री विजय रूपानी आज शाम राज्य के साधु-संतों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिय बातचीत करेंगे.

इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति और इस पर काबू कैसे पाया जा सकता है इन मुद्दों पर बातचीत होगी. CM Rupani Sant Samaj Chat

विभिन्न धर्म से संतों के साथ सीएम करेंगे बैठक

इस संवाद में, श्री रत्नसुंदरजी महाराज साहब, नम्रमुनि महाराज साहेब, व्रजराज कुमार, द्वारकेश लालजी, ब्रह्मविहार स्वामी, संत स्वामी-वडताल, त्याग वल्लभस्वामी, शेरनाथ बापू, अविचलदासजी महाराज, दिलपदास रामदास, रामदासजी, शंभुप्रसाद टुंडिया, मौलाना लुकमान तारापुरी जैसे विभिन्न धर्म के संत और महंत के साथ बैठक कर बातचीत करेंगे. CM Rupani Sant Samaj Chat

कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा CM Rupani Sant Samaj Chat

इससे पहले जब राज्य में कोरोना की स्थिति बिगड़ गई थी उस वक्त भी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने विभिन्न धर्मों के प्रमुखों सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों के साथ बातचीत की थी.

एक बार फिर गुजरात में मौजूदा स्थिति कोरोना के कारण भयावह प्रतीत हो रही है. ऐसे में आज शाम मुख्यमंत्री ने संतों और महंतों के साथ बैठक करने का फैसला किया है.

जब भी गुजरात में कोई प्राकृतिक या कृत्रिम आपदा आती है, तो विभिन्न संप्रदाय से जुड़े लोग आगे आते हैं. यह लोग सरकार के साथ मिलकर एक साथ काम करते हैं.

इसके अलावा कुछ लोगों के सुझाव सरकार के लिए उपयोगी साबित होते हैं. CM Rupani Sant Samaj Chat

इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने विभिन्न धर्मों के संतों और महंतों के साथ संवाद करने का फैसला किया है. CM Rupani Sant Samaj Chat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-pm-modi-brother-ruckus/