Gujarat Exclusive > गुजरात > ‘बाबा रूपाणी’ की भविष्यवाणी, अगले एक सप्ताह तक बढे़गा कोरोना, फिर घटेगा

‘बाबा रूपाणी’ की भविष्यवाणी, अगले एक सप्ताह तक बढे़गा कोरोना, फिर घटेगा

0
1154

गांधीनगर: गुजरात में हर दिन कोरोना के दैनिक मामले 1700 से ज्यादा दर्ज हो रहे हैं. राज्य में कोरोना की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए स्वस्थ्य महकमा हरकत में आ गया है.

स्थानीय निकाय चुनावों के बाद सरकार की लापरवाही की वजह से राज्य में कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. CM Rupani shocking statement

कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है.

राज्य में कोरोना के बढ़ते आंतक के बीच सीएम रूपाणी का बयान CM Rupani shocking statement

गांधीनगर में आज मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बाबा के अंदाज में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि राज्य में अगले एक सप्ताह तक कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जाएगी.

उसके बाद ही गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है. CM Rupani shocking statement

दर्ज हो रहे हैं रिकॉर्डतोड़ नए मामले

गुजरात एकबार फिर कोरोना संक्रमण का गढ़ बनता जा रहा है. कल पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 1790 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 8 और लोगों की मौत हो गई.

राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4466 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस दौरा 1277 मरीजों ने कोरोना को मात दी. राज्य में अब तक 2,78,880 लोगों ने कोरोना को हराया है.

 

ताजा मामलों की स्थिति CM Rupani shocking statement

ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 506, सूरत कॉर्पोरेशन में 480, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 145, राजकोट कॉर्पोरेशन में 130, सूरत में 102, भावनगर कॉर्पोरेशन में 27, जामनगर कॉर्पोरेशन में 22, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 21 और वडोदरा में 20 नए मरीज मिले. CM Rupani shocking statement

टीकाकरण की स्थिति CM Rupani shocking statement

गुजरात में कुल 36,77,467 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि 6,17,132 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है.

आज राज्य में कुल 1,90,858 लोगों को टीका लगाया गया.

वहीं अब तक राज्य में किसी व्यक्ति में भी इस टीके के कारण कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं देखने को मिले हैं. CM Rupani shocking statement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-leader-love-with-friend-wife/