Gujarat Exclusive > गुजरात > CM रूपाणी ने किया तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा, स्थिति का लिया जायजा

CM रूपाणी ने किया तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा, स्थिति का लिया जायजा

0
1117

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तौकते चक्रवाती तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. सीएम रूपाणी ने तूफान प्रभावित क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया. CM Rupani storm affected district tour

पीएम के बाद CM रूपाणी ने किया तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तूफान से हुए नुकसान और गांव की स्थिति का जायजा लेने के लिए तूफान प्रभावित जिले के दूरदराज के गांवों का व्यक्तिगत दौरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आज सुबह ऊना तालुका के गराल गांव पहुंचे और गांव के सरपंच मोंधीबेन सोलंकी और ग्रामीणों से मुलाकात कर तूफान की वजह से गांव की स्थिति के बारे में जानकारी ली. CM Rupani storm affected district tour

मुख्यमंत्री रूपाणी ने भी प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि आपदा में राज्य सरकार उनके साथ है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव के. कैलाशनाथन, अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग पंकज कुमार सहित स्थानिक नेता और अधिकारी मौजूद रहे. CM Rupani storm affected district tour

1 हजार करोड़ की सहायता की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात का दौरा करने और प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करने के बाद 1,000 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राज्य सरकार के साथ है और प्रभावित क्षेत्रों में जो भी मदद की जरूरत होगी वह मुहैया कराएगी. इसमें घरों की मरम्मत से लेकर नए बनाने तक सब कुछ शामिल है. CM Rupani storm affected district tour

मृतकों के परिवारों को केंद्र 2 लाख, जबकि राज्य सरकार 4 लाख रुपये देगी CM Rupani storm affected district tour

केंद्र सरकार ने तूफान पीड़ितों के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की है जबकि राज्य सरकार ने 4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार ने घायलों के लिए 50-50 हजार मुआवजा देने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि तूफान की वजह से गुजरात को 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अकेले 4 जिलों में 1100 करोड़ का नुकसान हुआ है. CM Rupani storm affected district tour

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-news-46/