Gujarat Exclusive > गुजरात > यह तो ट्रेलर है ..! जीत के बाद CM रूपाणी का तंज, कांग्रेस अब विपक्ष के लायक भी नहीं रही

यह तो ट्रेलर है ..! जीत के बाद CM रूपाणी का तंज, कांग्रेस अब विपक्ष के लायक भी नहीं रही

0
768

अहमदाबाद: गुजरात की 6 नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 6 नगर निगमों में कुल 576 सीटों में से 480 से ज्यादा सीट जीतेने में कामयाब हुई है.

भाजपा की शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए कल खानपुर में पार्टी के पुराने कार्यालय में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया था. CM Rupani victory Congress attacked 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, मुख्यमंत्री विजय रूपानी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित नेता उपस्थित रहे.

भाजपा ने जीत का मनाया जश्न

समारोह को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी को कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बाद ही यह कामयाबी हासिल हुई है.

इतना ही नहीं इस मौके पर सीएम रूपाणी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “राज्य के 6 नगर निगमों में मतदाताओं ने कांग्रेस को उसकी औकात दिखा दी है.

इस चुनाव में लोगों ने कांग्रेस को इतनी क्रूरता से हरा दिया है कि हमें भी दया आ गई. CM Rupani victory Congress attacked 

कांग्रेस पर सीएम रूपाणी ने बोला जमकर हमला

रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल किसान आंदोलन, महंगाई और भ्रष्टाचार के नाम पर गुजरात की जनता को गुमराह किया है. CM Rupani victory Congress attacked 

कांग्रेस के उम्मीदवारों को झटका देते हुए गुजरात की जनता ने भाजपा की नीति और दृढ़ संकल्प में विश्वास किया है. इस मौके पर उन्होंने कामयाब होने वाले पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि जनता का काम करने के लिए लोगों को अगले पांच सालों तक तैयार रहना होगा. ताकि लोगों द्वारा बीजेपी में रखा गया विश्वास कायम रहे.

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि गुजरात के लोगों का 30 वर्षों से भाजपा में विश्वास है.

भाजपा विपक्ष की कमजोरी से नहीं बल्कि अपने कार्यों से जीतती है. गौरतलब है कि भाजपा अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर और जामनगर में सभी छह नगर निगमों में लंबे समय से सत्ता में है.

एक बार फिर से छह नगर निगमों में भाजपा की शानदार वापसी हुई है. CM Rupani victory Congress attacked 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-party-collapse-in-surat/