Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के सीएम की पत्नी अंजलि रूपाणी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

गुजरात के सीएम की पत्नी अंजलि रूपाणी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

0
730

गांधीनगर: 60 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए गुजरात में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का आगाज हो गया है. CM Rupani wife Corona vaccine

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी को भी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है.

मिली जानकारी के अनुसार अंजलि रूपाणी ने गांधीनगर के पास भाट गांव के अपोलो अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली.

गुजरात में आज से टीकाकरण के तीसरे चरण का आगाज CM Rupani wife Corona vaccine

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण जबकि गुजरात में कोरोना टीकाकरण का तीसरे चरण का आज से आगाज हो गया है.

इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के साथ ही साथ 45 साल से अधिक उम्र के लोग जो किसी बीमारी से पीड़ित हैं ऐसे लोगों को टीका लगाया जाएगा. इतना ही नहीं तीसरे चरण में लोग पैसा देकर भी कोरोना का टीका लगवा सकते हैं. CM Rupani wife Corona vaccine

सरकार की ओर से मुफ्त मिलने वाली वैक्सीन के लिए कोविड पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकृत किया जा सकता है.

सीएम रूपाणी ने की अपील

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि देश में बुजुर्गों के टीकाकरण के मामले में भी राज्य सबसे आगे रहेगा. राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीकाकरण की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.

राज्य की 2195 सरकारी और 536 निजी अस्पतालों में टीका दिया जाएगा. डॉक्टरों सहित लगभग 30,000 प्रशिक्षित कर्मियों को इसके लिए तैनात किया गया है. CM Rupani wife Corona vaccine

लोगों से आग्रह है कि वे वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें.

सीएम रूपाणी ने कहा कि जो कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है उसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह है कि वह कोरोना कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लेकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. CM Rupani wife Corona vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-vaccination-third-phase/