मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हरिहर आश्रम में आज अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, “अगर कुछ बेहतर दे सकें समाज को तो देने का काम करना चाहिए. मन में भाव आया कि बाकी ताम-झाम के बजाय वृक्षारोपण करके जन्मदिन मनाया जाए,क्योंकि इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है.”
आज अपने जीवन का 63 साल का सफर पूरा करने वाले शिवराज सिंह चौहान अपने जन्मदिन के मौके पर भोपाल के बिजासेन बस्ती में सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता कार्य में शामिल हुए, उसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिवस पर सफाईकर्मियों के साथ खाना भी खाया.
इस मौके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज मैंने सफाईकर्मियों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया है इनके साथ खाना खाया. ये दिन और रात कचरे का बोझ उठाकर स्वच्छता का काम करते हैं ये मेरे लिए पूजनीय हैं.
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च 1959 को सीहोर जिले में नर्मदा तट पर बसे एक छोटे से गांव जैत में हुआ था. मिलनसार स्वभाव और लोगों के बीच अपनेपन का एहसास दिलाने की क्षमता की वजह से वह सियासत के शिखर पर पहुंच गए हैं. बच्चों के बीच आज भी वह मामा के नाम से मशहूर हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/azamgarh-cm-yogi-addresses-election-rally/