Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते, 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है: मध्य प्रदेश सीएम

हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते, 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है: मध्य प्रदेश सीएम

0
1004

देश में कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से कई राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर रही हैं. इतना ही नहीं कई राज्य लगातार लॉकडाउन को बढ़ा रहे हैं. ओडिशा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के साथ भारत के आधे से ज्यादा राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस बीच दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए विभिन्न राज्यों में लागू आंशिक लॉकडाउन का फायदा भी दिख रहा है. जिसकी वजह से दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. CM Shivraj Unlock Announcement

सीएम ने किया अनलॉक का ऐलान CM Shivraj Unlock Announcement

इस बीच मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. अधिकारियों से बातचीत करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते हैं. इसलिए अब हमने 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है. गौरतलब है कि कोरोना पर काबू पाने के लिए मध्य प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. CM Shivraj Unlock Announcement

दैनिक मामलों में जारी है गिरावट CM Shivraj Unlock Announcement

मध्य प्रदेश में लागू लॉकडाउन की वजह से बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को 3844 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए थे. जिसके बाद सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना इस बार केवल शहरों में ही नहीं फैला है बल्कि गावों में भी पहुंच गया है. मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति लगातार सुधर रही है. कल 78,268 कोरोना टेस्ट हुए और 4,384 लोग पॉजिटिव आए. सक्रिय मामलों की संख्या भी घट रही है लेकिन लड़ाई अभी भी लंबी है.

देश में कोरोना की स्थिति CM Shivraj Unlock Announcement

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 2 लाख 57 हजार 299 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 4194 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 62 लाख 89 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 2 लाख 95 हजार 525 हो गई है. देश में अभी सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं. CM Shivraj Unlock Announcement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/420-doctors-died-from-corona/