उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) पद संभालते हुए सुर्खियां बटोरने लगे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का एक बयान इस समय विवाद का विषय बन हया है. एक कार्यक्रम में सीएम तीरथ ने कहा कि आजकल महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है…ये कैसे संस्कार हैं. CM Tirath Singh Rawat
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है. CM Tirath Singh Rawat
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को दिया सुझाव- टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर दें जोर
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब वो जहाज से एक बार उड़ान भर रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बिल्कुल पास में ही बैठी थी, वो फटी हुई जींस पहनकर बैठी थी. मैंने उनसे पूछा कि बहनजी कहां जाना है, तो महिला ने जवाब दिया कि दिल्ली जाना हैं, उनके पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं और वो खुद एनजीओ चलाती थीं.’ CM Tirath Singh Rawat
सीएम तीरथ सिंह ने आगे बताया कि मैंने सोचा जो महिला खुद एनजीओ चलाती हो और फटी हुई जींस पहनी हो, वह समाज में क्या संस्कृति फैलाती होंगी. जब हम स्कूलों में पढ़ते थे, तो ऐसा नहीं होता था. CM Tirath Singh Rawat
घर की संस्कृति को बताया पहली सीख
उन्होंने कहा, ‘अगर इस तरह की महिला समाज में लोगों से मिलने जाएगी, उनकी समस्या सुनने जाएगी, तो हम अपने समाज, अपने बच्चों को किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं? यह सबकुछ घर से शुरू होता है. हम जो करते हैं बच्चे वही सीखते हैं. अगर बच्चे को घर पर सही संस्कृति सिखाई जाती है तो वो चाहे कितना भी मॉडर्न बन जाए, कभी जिंदगी में फेल नहीं होगा.’ CM Tirath Singh Rawat
पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की
दरअसल तीरथ सिंह जब से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने हैं तब से वह मोदी सरकार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अपनी ताजपोशी वह इतने गदगद हैं कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान राम के जैसा बता दिया. एक कार्यक्रम में रावत ने कहा, प्राचीन काल में राम ने अच्छे काम किए तो लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा दे दिया. भविष्य में पीएम मोदी को भी लोग राम की तरह से मानेंगे. लोगों की जय जयकार के बीच रावत ने कहा कि आगे चलकर रामं की तरह से मोदी की भी पूजा होगी.