Gujarat Exclusive > राजनीति > CM उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद BJP ने मनाया जश्न, नई सरकार की तैयारी

CM उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद BJP ने मनाया जश्न, नई सरकार की तैयारी

0
333

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. कोर्ट का फैसले आने के कुछ ही देर बाद फेसबुक लाइव आकर ठाकरे ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया और रात 11 बजे के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. मिल रही जानकारी के अनुसार बागी एकशिंदे भाजपा के साथ सरकार बनाने का ऐलान जल्द ही कर सकते हैं. सीएम के इस्तीफा का के बाद मुंबई के ताज होटल में बीजेपी नेता मिठाई बांटते, नारे लगाते दिखे.

इस्तीफा देने से पहले फेसबुक लाइव आकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं आया भी अनपेक्षित रूप से था और जा भी अनपेक्षित रूप से रहा हूं. मतलब हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं मैं यहीं रहूंगा और शिवसेना भवन में फिर जा कर बैठूंगा, अपने सभी लोगों को एकत्र करूंगा. आज कैबिनेट समाप्त होने के बाद अशोक चव्हाण ने मुझे कहा कि हम आपके साथ हैं अगर इसलिए दिक्कत हो रही है तो हम महा विकास आघाडी के बाहर जाते हैं और आप को बाहर से समर्थन देते हैं लेकिन मैंने कहा नहीं ऐसा नहीं होता.

इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई, मुझे इसका संतोष है कि बालासाहेब ठाकरे ने जिन शहरों का जो नाम रखा था, औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव आज हमने उनको वे नाम आधिकारिक तौर पर दिए हैं. NCP और कांग्रेस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा साथ दिया. आज शिवसेना से सिर्फ मैं, अनिल परब, सुभाष देसाई और आदित्य ये चार ही लोग उस प्रस्ताव के पास होने के समय मौजूद रहे.

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और पार्टी के अन्य नेता मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे. सीएम ठाकरे के इस्तीफा की खबर सामने आते ही भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. बैठक खत्म होने के बाद फडणवीस ने कहा कि कल आपको सब बताएंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/udaipur-massacre-vasundhara-raj-cm-attack/