Gujarat Exclusive > गुजरात > सीएम रुपाणी की चेतावनी: कोरोना काल में घर से अनावश्यक बाहर निकलना बंद करो

सीएम रुपाणी की चेतावनी: कोरोना काल में घर से अनावश्यक बाहर निकलना बंद करो

0
1414

गांधीनगर: कोरोना ने एक बार फिर देश और गुजरात में कहर बरपाया है. दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों को अपने घरों से अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है. CM Vijay Rupani Warning

सीएम ने कहा कि फरवरी में कोरोना के मामले घटकर 300 से भी कम हो गए थे. लेकिन लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना ने एक बार फिर खतरनाक रूप धारण किया है.

गुजरात में लॉकडाउन नहीं योजना

कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने आज एक प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए कहा कि CM Vijay Rupani Warning

“हमारे पास किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में बेड तैयार हैं.” इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गुजरात में फिलहाल लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है.

गुजरात में हर दिन 3 लाख लोगों का टीकाकरण CM Vijay Rupani Warning

इस मौके पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात में रोजाना 3 लाख लोगों को टीका दिया जा रहा है. लेकिन गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

कोरोना पर काबू पाने के लिए परीक्षण की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है.

फरवरी में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली गिरावट के बाद लोग कोरोना को लेकर लापरवाह हो गए थे. CM Vijay Rupani Warning

कोरोना के मामले की तुलना में 6 गुना अधिक बेड की व्यवस्था: रूपाणी CM Vijay Rupani Warning

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात स्वास्थ्य विभाग किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है. आज दर्ज होने वाले नए मामलों की तुलना में छह गुना ज्यादा बेड को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है.

भविष्य में बेड की कमी नहीं होगी. आवश्यकतानुसार निजी अस्पतालों में बेड भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

इतना ही नहीं सीएम रूपाणी ने कहा कि कोरोना दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. CM Vijay Rupani Warning

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/wrong-decision-ahmedabad-municipal-corporation/