Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर CM योगी आदित्यनाथ बोले- मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर CM योगी आदित्यनाथ बोले- मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा

0
343

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि यह दुखद है कि पीड़िता आज हमारे साथ नहीं है. हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए आज संबंधित अदालत में अपील करेंगे. हम मामले को एक दिन में सुनवाई के लिए भी अपील करेंगे.

वहीं उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता की मौत पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सरकारों को लोगों में कानून का खौफ पैदा करना चाहिए. मायावती ने कहा कि इस दुख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है. यूपी सरकार पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने जल्द ही विशेष पहल करे. यही इंसाफ का तकाजा और जनता की मांग है

गुरुवार सुबह जब वह केस की सुनवाई के लिए रायबरेली के लिए घर से निकली तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ उसके ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी थी. यरलिफ्ट के जरिए गंभीर हालत में लखनऊ से दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल लाया गया था, जहां पीड़िता ने 6 दिसंबर रात को दम तोड़ दिया.