Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 10 मार्च को सत्ता में वापसी के बाद शांत करवा देंगे इनकी गर्मी: सीएम योगी

10 मार्च को सत्ता में वापसी के बाद शांत करवा देंगे इनकी गर्मी: सीएम योगी

0
510

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी यानी कल पहले चरण का मतदान होने वाला है. पहले चरण के लिए होने वाले मतदान से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इतना ही नहीं राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा सत्ता में वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इस बीच सीएम योगी ने एक बार फिर से गर्मी शांत करने वाला बयान दिया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बरैली के लोगों को संबोधित करते हुए यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने बीते 5 सालों में इनके खिलाफ सख्ती से काम किया है बावजूद इसके गर्मी दिखा रहे हैं. 10 मार्च को सत्ता में वापस आने के बाद इनकी गर्मी फिर से शांत करा दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2012-17 में बरैली में लगभग 8 बार दंगे हुए, 5 सालों में बरैली में एक भी दंगा नहीं हुआ. UP की पहचान दंगों से होती थी आज उसी UP की पहचान सुरक्षा के मद्देनज़र बेहतर माहौल में अपनी छवि के लिए होती है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि अकेले रामपुर में बसपा सरकार के दौरान 653 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को हुआ था. सपा सरकार के दौरान 1,400 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ था. वहीं भाजपा सरकार के दौरान अकेले रामपुर में 2,400 करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान हो चुका है. पिछले 5 साल में हमने 1,59,000 करोड़ रुपए के गन्ना मूल्य का भुगतान गन्ना किसानों के खाते में किया है. जबकि बसपा और सपा सरकार के दौरान गन्ना मूल्य का इतना भुगतान नहीं हुआ था.

इससे पहले बीते दिनों सीएम योगी ने बुलंदशहर में एक सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव का धमकी देते हुए नजर आए थे. सीएम योगी ने सपा-रालोद के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 2013 में जब मुज़फ़्फ़रनगर का दंगा हुआ था तब लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था और हत्या करवा रहा था. तब दिल्ली वाला लड़का कहता था कि दंगाईयों के ख़िलाफ ज़्यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. 10 मार्च को इनकी सारी गर्मी शांत करवा देंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-serial-blast-sentencing-adjudicated/