Gujarat Exclusive > राजनीति > बिना नाम लिए अखिलेश पर बरसे CM योगी, कहा- वह ‘जिन्ना’ के उपासक, हम ‘सरदार’ के पुजारी

बिना नाम लिए अखिलेश पर बरसे CM योगी, कहा- वह ‘जिन्ना’ के उपासक, हम ‘सरदार’ के पुजारी

0
254

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होने वाला है. पहले चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर पार्टियों ने प्रत्याशियों का भी ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा सत्ता में वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. पार्टी के कई दिग्गज नेता यूपी में डेरा जमाए हुए हैं. चुनाव से काफी पहले ही पाकिस्तान और जिन्ना की एंट्री हो गई है. इसी मामले को लेकर सीएम योगी ने एक बार फिर बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर हमला बोला है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने एक छोटा सा ट्वीट कर लिखा “वे ‘जिन्ना’ के उपासक है, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं. उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम माँ भारती पर जान न्योछावर करते हैं.”

 

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला था. बीते दिनों योगी ने ट्वीट कर लिखा था “जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है. उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए, वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है.”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि पेशेवार दंगाई, अपराधी और हिस्ट्रीशीटर समाजवादी पार्टी की सोच के अनुरूप उनकी पार्टी की चुनाव सूची की शोभा बढ़ा रहे हैं. सपा की चुनाव उम्मीदवारों की सूची विघटनकारी और दंगाई और अराजकता की उस सोच को प्रदर्शित करने वाली है जिसमें विकास नहीं बल्कि विनाश है. जिसमें शांति और सौहार्द नहीं बल्कि अराजकता और उद्दंडता है. जिसमें पेशेवार माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देने की एक कोशिश दिखाई देती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-281/