Gujarat Exclusive > राजनीति > जो खुद को समाजवादी कहते हैं उनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है: CM योगी

जो खुद को समाजवादी कहते हैं उनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है: CM योगी

0
448

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हर गुजरते दिन के साथ रोमांचक होता जा रहा है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अलग-अलग पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है. चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के कई दिग्गज नेता यूपी में डेरा जमाए हुए हैं. BJP नेता लगातार डोर-टू-डोर कैंपेन कर पार्टी के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. योगी ने ट्वीट कर लिखा “जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है. उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए, वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है.”

 

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि पेशेवार दंगाई, अपराधी और हिस्ट्रीशीटर समाजवादी पार्टी की सोच के अनुरूप उनकी पार्टी की चुनाव सूची की शोभा बढ़ा रहे हैं. सपा की चुनाव उम्मीदवारों की सूची विघटनकारी और दंगाई और अराजकता की उस सोच को प्रदर्शित करने वाली है जिसमें विकास नहीं बल्कि विनाश है. जिसमें शांति और सौहार्द नहीं बल्कि अराजकता और उद्दंडता है. जिसमें पेशेवार माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देने की एक कोशिश दिखाई देती है.

उत्तर प्रदेश चुनाव में जिन्ना की एंट्री काफी पहले हो चुकी थी. अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कल अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनको पाकिस्तान भारत का दुशमन नहीं लगता. लगना भी नहीं चाहिए क्योंकि जिसे जिन्ना से प्रेम हो वह पाकिस्तान से प्रेम को कैसे इनकार कर सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-government-office-leader-photo-no-entry/