लखनऊ: आज से उत्तर प्रदेश में विधानसभा का सत्र का आगाज होने वाले हैं. मॉनसून सत्र एक हफ़्ते चलेगा. सत्र के पहले दिन सपा रोजगारी, महंगाई, महिलाओं के प्रति अपराधों और कानून व्यवस्था की बदहाली समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. लेकिन सपा के पैदल मार्च को पुलिस ने रोक दिया है. विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा से नियम पालन की आशा महज करना कपोल-कल्पना है.
समाजवादी पार्टी के पैदल मार्च पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी दल और व्यक्ति को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने में कहीं कोई बुराई नहीं है…अगर उन्होंने (समाजवादी पार्टी) अनुमति मांगी होगी तो जो भी सरल मार्ग होगा प्रशासन ने उनको उपलब्ध कराया होगा. मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी से यह उम्मीद करना कि वह किसी नियम या किसी शिष्टाचार को माने, यह केवल एक कपोल कल्पना ही कही जा सकती है.
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 करोड़ लोगों के हितों के लिए डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है. डबल इंजन की सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को शासन की योजानाओं का लाभ पहुंचा रही है. विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भी यहां अभाव और अराजकता के लिए जगह नहीं है. आज उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है. उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षा और अपेक्षा को सदन में रखकर उन समस्याओं के माध्यम से आमजन की संवेदना के साथ अपनी संवेदना को जोड़ने का एक अवसर सभी सदस्यों को प्राप्त होगा.
उपमुख्यमंत्री ने भी सपा साधा निशाना
अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पैदल मार्च पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिसे मार्च का नाम देकर विरोध प्रदर्शन कर रही है वो जनता के हितों से जुड़ा हुआ है ही नहीं. अगर उन्हें जनता से जुड़े किसी मुद्दे पर चर्चा करनी है तो सदन में करनी चाहिए, जो कार्यवाही का हिस्सा बने. सरकार चर्चा के लिए तैयार है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/railway-without-ticket-passenger-charged-heavy-fine/