Gujarat Exclusive > राजनीति > यूपी में जारी सियासी उठापठक के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, अमित शाह से की मुलाकात

यूपी में जारी सियासी उठापठक के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, अमित शाह से की मुलाकात

0
384

उत्तर प्रदेश में जारी सियासी उठापठक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंचे योगी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच होने वाली बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. मिल रही जानकारी के अनुसार वह कल सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगें. पीएम से मिलने के बाद वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी 12 बजे मुलाकात करने वाले हैं. CM Yogi Amit Shah meet

सीएम योगी ने अमित शाह से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम मोदी का प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलना सरकार एक रूटीन मुलाकात बता रही है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह के साथ सीएम योगी की बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव रणनीति, राज्य संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हुई है. CM Yogi Amit Shah meet

बीते कुछ दिनों से अफवाह का बाजार गर्म CM Yogi Amit Shah meet

जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि सीएम योगी का बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में चलने वाली अटकलों को लेकर आलाकमान को रिपोर्ट देने के लिए तलब किया गया है. योगी का दिल्ली यात्रा इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले सीएम योगी और पार्टी के रिश्तों को लेकर अफवाह का बाजार गर्म है. CM Yogi Amit Shah meet

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. लेकिन उससे पहले कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य महकमा की तमाम तैयारियों की पोल को खोलकर रख दिया था. इतना ही नहीं गंगा में तैरते शवों की तस्वीरों ने अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं थी. जिसके बाद से लगातार विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम योगी को पार्टी के आला नेताओं के नाराजगी का भी सामना करना पड़ा था. CM Yogi Amit Shah meet

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-class-9th-and-11th-exams-canceled/