उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के कई दिग्गज नेता यूपी में डेरा जमाए हुए हैं. अमित शाह के बाद चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में डोर-टू-डोर कैंपेन किया, इस मौके पर सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पेशेवार दंगाई, अपराधी और हिस्ट्रीशीटर समाजवादी पार्टी की सोच के अनुरूप उनकी पार्टी की चुनाव सूची की शोभा बढ़ा रहे हैं. सपा की चुनाव उम्मीदवारों की सूची विघटनकारी और दंगाई और अराजकता की उस सोच को प्रदर्शित करने वाली है जिसमें विकास नहीं बल्कि विनाश है. जिसमें शांति और सौहार्द नहीं बल्कि अराजकता और उद्दंडता है. जिसमें पेशेवार माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देने की एक कोशिश दिखाई देती है.
लखनऊ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान प्ले कार्ड और भाजपा का झंडा लेकर अटल चौक पर खड़े दिखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जहां एक तरफ घर-घर जाने का काम किया जा रहा है, दूसरी तरफ हमारा प्रयास है कि हर चौराहे पर रोज़ हमारे 5-5 कार्यकर्ता झंडा लेकर, पार्टी की उपलब्धियां लेकर खड़े हों.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-kairana-election-campaign/