Gujarat Exclusive > राजनीति > CM योगी का कांग्रेस पर तंज, कहा- संकट के समय भाई-बहन भारत को छोड़कर चले जाते हैं

CM योगी का कांग्रेस पर तंज, कहा- संकट के समय भाई-बहन भारत को छोड़कर चले जाते हैं

0
569

उत्तर प्रदेश में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है, तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान की तैयारी जारी है. उससे पहले सियासी दल से जुड़े लोग एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के महोबा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी अखिलेश यादव समेत विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा की सरकार में सपा के गुर्गे सब राशन खा जाते थे. बसपा की सरकार में तो बहन जी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरे प्रदेश का राशन ही उसमें समा जाएगा. कांग्रेस को तो बोलना ही क्या है. जब देश में संकट आता है तो भाई-बहन भारत छोड़कर ही चले जाते हैं.

यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जिन्होंने बुंदेलखंड की जनता को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया है, उन लोगों को जवाब देने का अवसर आ गया है. आप अपनी वोट की चोट से उनको इतना तरसाए कि दशकों तक वे और उनके खानदान उत्तर प्रदेश की राजनीति से दूर चले जाए. 2017 के पहले सपा, बसपा के लोग अंधेरे में रहने के आदी थे इसलिए बिजली नहीं देते थे. वह रात के अंधेरों में यहां के संसाधनों पर डकैती डालते थे इसलिए बिजली नहीं देते थे लेकिन आज चोरी-अराजकता नहीं है.

आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि कोरोना काल में विपक्षी नेता नज़र नहीं आ रहे थे. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई. जिस तरह आपने SP, BSP और कांग्रेस के जिन्न को बोतल में भरकर हमेशा के लिए राजनीति से ख़ारिज कर दिया है वैसे ही हमने कोरोना के जिन्न को बोतल में भरकर बंद कर दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ashish-mishra-jail-release-akhilesh-attack/