Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए योगी आदित्यनाथ, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आए योगी आदित्यनाथ, ट्वीट कर दी जानकारी

0
747

उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. दैनिक मामले बीते कुछ दिनों से नए रिकॉर्ड बना रही हैं. CM Yogi Corona infected

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद अब मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम योगी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

ट्वीट कर दी जानकारी CM Yogi Corona infected

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा “शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं.

सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं. प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. CM Yogi Corona infected

इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें.” CM Yogi Corona infected

सीएम ऑफिस के कई कर्मचारी हो चुके हैं संक्रमित

मिल रही जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ के ओएसडी, प्रमुख सचिव और सीएम के निजी सचिव अमित सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. CM Yogi Corona infected

जिसके बाद सीएम योगी ने कहा था कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं.

अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं. CM Yogi Corona infected

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 18,021 नए मामले दर्ज हुए थे. वहीं इस दौरान कोरोना की वजह से 85 लोगों की मौत हो गई थी.

दैनिक मामलों में जारी वृद्धि के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 95,980 हो गई है. CM Yogi Corona infected

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-48/