उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जब से सीएम योगी को गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है तब से यह सीट चर्चा का केंद्र बनी हुई है. योगी आदित्यनाथ ने आज अमित शाह की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल कर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने जीवन का पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम योगी सहित भाजपा सत्ता में वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
नामांकन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में शामिल हुए. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया. आज योगी जी के नामांकन भरने के साथ ही फिर से एक बार BJP यहां से 300 पार के संकल्प के साथ प्रदेश में आगे बढ़ रही है.
योगी आदित्यनाथ अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि ये वहीं उत्तर प्रदेश है जहां 2017 से पहले भूख से मौतें होतीं थीं. 2003 से 2016 और यहां तक कि जनवरी 2017 तक कुशीनगर के अंदर भूख से मौतें हुईं थीं. उस समय सांसद के रूप में मुझे उन क्षेत्रों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ था. मैंने खुद भूख से तड़प रहे लोगों को अपनी आंखों से देखा. उनकी पीड़ा को समझकर उसके ख़िलाफ़ आवाज़ भी उठाई थी. आज उत्तर प्रदेश में भूख से कोई मौत नहीं होती है. डबल इंजन की सरकार 15 करोड़ लोगों को डबल डोज़ राशन की उपलब्ध करा रही है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने 21 चीनी मिले बेची थीं लेकिन पिछले 5 वर्ष में उत्तर प्रदेश में कोई चीनी मिल नहीं बिकी. इन 5 वर्षों में कोरोना कालखंड के दौरान भी सभी 119 चीनी मिलों का संचालन हुआ.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-jan-choupal-voter-address/