Gujarat Exclusive > राजनीति > नए कृषि कानून किसानों के लिए क्रांतिकारी साबित होंगे, PM पर रखें भरोसा: CM योगी

नए कृषि कानून किसानों के लिए क्रांतिकारी साबित होंगे, PM पर रखें भरोसा: CM योगी

0
924

राजधानी दिल्ली में कल से होने वाली बारिश के बाद जहां एक तरफ सर्दी में इजाफा हो गया है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसानों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. CM Yogi Kisan Appeal

प्रदर्शन कर रहे किसानों को ठंड और जलभराव की स्थिति से दो-चार होना पड़ रहा है. बावजूद किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अब भी डटे हुए हैं.

आज किसान संगठन और सरकार के बीच आठवें दौर की वार्ता होने वाली है उससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से पीएम पर भरोसा रखने की अपील की है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नए कृषि कानून पर लिखा लेख CM Yogi Kisan Appeal

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्टीट कर किसानों से अपील किया कि वह पीएम मोदी पर भरोसा रखे. नए कृषि कानून किसानों के लिए क्रांतिकारी साबित होंगे.

इस लेख में नए कानून से किसानों को क्या-क्या फायदा होगा इसकी जानकारी दी गई है.

CM योगी ने कहा किसान PM पर रखें भरोसा  CM Yogi Kisan Appeal

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि कानून को लेकर एक अखबार में लेख लिखा है इसे साझा करते हुए लिखा” कृषि एवं किसानों के उन्नयन के लिए क्रांतिकारी साबित होंगे नए कृषि कानून.

किसान बंधुओं से आग्रह है कि वे आदरणीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा रखें व अपने जीवन में बदलाव लाने के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने में साझेदार बनें.”

बैठक से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा उम्मीद है कि सरकार बात मान ले, अगर मांगें पूरी नहीं होती तो आंदोलन चलेगा.

उन्होंने कहा कि आज होने वाली बैठक में हम स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, तीनों कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग करेंगे. CM Yogi Kisan Appeal

अगर हमारी बात सरकार नहीं मानेगी तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इतने दिनों से चलने वाले आंदोलन में 60 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है सरकार को इसका जवाब देना ही पड़ेगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmer-government-talks/