Gujarat Exclusive > राजनीति > CM योगी ने बागी नेताओं पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार जिनके जीन्स का हिस्सा हो…

CM योगी ने बागी नेताओं पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार जिनके जीन्स का हिस्सा हो…

0
517

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में कोहराम मच गया है. यूपी सरकार के मंत्री धर्म सिंह सैनी ने गुरुवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. सैनी इस्तीफा देने वाले तीसरे मंत्री हैं. इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को और फिर दारा सिंह चौहान ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया था. इनमें से दो सपा में शामिल हो गए हैं जबकि दारा सिंह को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकार है.

सीएम योगी ने गोरखपुर में दलित कार्यकर्ता के घर खिचड़ी खाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बागी नेताओं पर जमकर वार किया. योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए विकास का काम किया है. बागी मंत्रियों के आरोपों का जवाब देते हुए योगी ने कहा कि कोई भी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए भाजपा की तरह नहीं लड़ सकती है. सीएम ने आगे हमला बोलते हुए कहा कि वंशवाद, और परिवारवाद की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय के समर्थक नहीं हो सकते. भ्रष्टाचार जिनके जीन्स का हिस्सा हो, वे सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते.

दो मंत्रियों समेत 8 BJP विधायक सपा में शामिल हुए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा का कुनबा मजबूत होता नजर आ रहा है. भाजपा छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. लखनऊ पार्टी कार्यालय में स्‍वामी प्रसाद मोर्य समेत बीजेपी के आठ विधायकों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा का दामन थाम लिया.

अखिलेश ने CM योगी पर कसा तंज

इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सरकार के लोगों को पहले ही पता लग गया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे होंगे इसलिए हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए. हालांकि उनकी 11 मार्च की किसी ने टिकट बुक कर रखी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/7-bjp-mlas-join-sp/