Gujarat Exclusive > राजनीति > मस्जिद शिलान्यास में न तो मुझे कोई बुलाएगा, न मैं जाऊंगा: योगी

मस्जिद शिलान्यास में न तो मुझे कोई बुलाएगा, न मैं जाऊंगा: योगी

0
964

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के साथ एक लंबे इंतजार का अंत हो गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज एक बड़ा सपना पूरा हुआ है. वहीं मस्जिद के शिलान्यास कार्यक्रम में आने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि ना वो मुझे बुलाएंगे और ना ही मैं जाऊंगा.

एक हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने ये बातें कहीं.
जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या आप अयोध्या में मस्जिद के निर्माण के शिलान्यास में जाएंगे
?

तो सीएम योगी ने कहा,

मुख्यमंत्री के रूप में पूछेंगे तो हमें किसी धर्म, संप्रदाय, मजहब से कोई तकलीफ नहीं है. योगी के तौर पर पूछेंगे तो मैं कतई नहीं जाऊंगा. मुझे अपनी उपासना को व्यक्त करने का अधिकार है. मुझे दूसरे के कार्य में जाने का कोई अधिकार नहीं है.  याद रखें कि जब हम रोजा-इफ्तार में टोपी पहनकर बर्ताव करते हैं यह धर्मनिरपेक्षता नहीं है. यह जनता जानती है. मस्जिद शिलान्यास कार्यक्रम में न तो मुझे कोई बुलाएगा और न ही मैं जाऊंगा. जिस दिन मुझे बुला लेंगे धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी.

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि विवाद बना रहे. कांग्रेस मंदिर दूर चाहती थी. कांग्रेस ने वोट के लिए विवाद पैदा किया.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां भी बनीं भूमि पूजन के एतिहासिक पल की गवाह

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा की ये आम जनता के लिए गौरव की बात है.
जब कोर्ट में मामला था तो प्रधानमंत्री कभी अयोध्या नहीं गए.
मैं मुख्यमंत्री के नाते जरूर गया था.

सीएम आवास पर मना दीपोत्वसव

उधर सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्वस मनाया.
इस दौरान उन्होंने पटाखे और दीप जलाए.

आज अयोध्या नगरी में दीवाली जैसा माहौल है.
पूरे भारत में लोगों ने अपने घरों के बाहर दीप जलाए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-in-aayodhya/