Gujarat Exclusive > राजनीति > CM योगी ने ओवैसी को बताया सपा का एजेंट, CAA के नाम पर जनभावना को भड़काने का आरोप

CM योगी ने ओवैसी को बताया सपा का एजेंट, CAA के नाम पर जनभावना को भड़काने का आरोप

0
228

कानपुर: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले राज्य की सियासी सरगर्मियां अपने चरम सीमा पर हैं. सत्ताधारी भाजपा संगठन को मजबूत कर चुनाव में कामयाबी हासिल करना चाहती है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर हैं. जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बूथ सम्मेलन और पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया.

इस मौके पर सीएम योगी ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में 2017 के पहले हर तीसरे-चौथे दिन दंगे होते थे. मैं आज उस व्यक्ति को चेतावनी दूंगा जो यहां पर सीएए के नाम पर फिर से भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है. सीएम ने आगे कहा कि मैं चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायियों से कहूंगा कि अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़का कर माहौल खराब करोगे तो सरकार शक्ति के साथ निपटना भी जानती है. हर व्यक्ति जानता है कि ओवैसी समाजवादी पार्टी के एजेंट बनकर प्रदेश में भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं.

कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि प्राकृतिक संपदा से भरपूर ये क्षेत्र UP और देश के विकास का आधार बन सकता था लेकिन आज़ादी के बाद परिवारवादी, जातिवादी सोच के लोगों ने सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-बिन्न किया और अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस क्षेत्र के विकास को भी बाधित करने में कोई कोताही नहीं बरती.

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग किया था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर के फैसले को भी वापस लिया जाए. इतना ही नहीं ओवैसी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर NPR और NRC का कानून बनाएंगे तो हम दोबारा रोड पर उतरेंगे और यहां पर भी शाहीन बाग बना देंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jp-nadda-congress-attack/