Gujarat Exclusive > राजनीति > योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का तंज, संविदा को बताया बंधुआ मजदूरी

योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का तंज, संविदा को बताया बंधुआ मजदूरी

0
808
  • बेरोजगारी के मामले पर प्रियंका ने योगी सरकार पर बोला हमला
  • संविदा कानून को बताया बंधुआ मजदूरी वाला कानून
  • युवाओं से धैर्य रखने की कियाअपील
  • कहा हम इस रोजगार विरोधी सरकार से लड़ंगें

कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. सरकारी नौकरी के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए प्रियंका ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है.

प्रियंका गांधी ने संविदा को बंधुआ मजदूरी बताते हुए कहा कि पांच साल अपमान वाली नौकरी करने के बावजूद भी 30 से 35 साल की उम्र से पहले नौकरी नहीं मिलेगी. लेकिन अब राज्य का नौजवान समझ गया है.

प्रियंका ने ट्वीट कर बोला हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा “वाह री सरकार…पहले तो नौकरी ही नहीं दोगे. जिसको मिलेगी उसको 30-35 से पहले नहीं मिलेगी.

फिर उस पर 5 साल अपमान वाली संविदा की बंधुआ मजदूरीऔर अब कई जगहों पर 50 वर्ष पर ही रिटायर की योजना.

युवा सब समझ चुका है. अपना हक मांगने वो सड़कों पर उतर चुका है. #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस”

यह भी पढ़ें: योशिहिडे सुगा बने जापान के नए प्रधानमंत्री, शिंजो आबे ने बीते दिनों दिया था इस्तीफा

योगी सरकार बना रही है नया कानून

गौरतलब है कि योगी सरकार भी गुजरात मॉडल को अपनाते हुए सरकारी नौकरियों में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. जिसके तहत चयन के बाद पांच सालों तक संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करना होगा.

इन नये कर्मचारियों का 6 महीने पर मुल्यांकन किया जाएगा और साल के अंत में जो कर्मी 60 फीसदी अंक प्राप्त करेगा उसी को आगे बहाल रखा जाएगा बाकि को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएग.

इससे पहले भी प्रियंका योगी सरकार को बना चुकी हैं निशाना

इससे पहले प्रियंका गांधी ने राज्य में संविदा कानून लागू करने पर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था “संविदा = नौकरियों से सम्मान विदा, 5 साल की संविदा= युवा अपमान कानून.

माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कानून पर अपनी तीखी टिप्पणी की है. इस सिस्टम को लाने का उद्देश्य क्या है?

सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है. #नहीं_चाहिए_संविदा.

इतना ही नहीं उन्होंने युवाओं से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि हम इस रोजगार विरोधी सरकार से लड़ंगें ”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-modi-government-news/