Gujarat Exclusive > राजनीति > गाजीपुर में बोले सीएम योगी, सपा और बसपा ने सिर्फ कब्रिस्तान का विकास किया

गाजीपुर में बोले सीएम योगी, सपा और बसपा ने सिर्फ कब्रिस्तान का विकास किया

0
410

उत्तर प्रदेश विधानसभा का छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब सिर्फ अंतिम यानी सातवां चरण का मतदान बाकी है. इसलिए सियासी दल से जुड़े लोग लगातार चुनावी प्रचार कर रहे हैं. इसी चरण में पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी आता है. पीएम मोदी के अलावा अखिलेश यादव भी आज वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इस बीच गाजीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर वार किया.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि मेरी सभा में बुलडोज़र भी खड़ा है ये वही बुलडोज़र है जिसने गाज़ीपुर को लखनऊ से एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जोड़ा है.

रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि सपा-बसपा से अगर पूछे कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या कार्य किया है तो वे एक ही चीज़ कहेंगे हमने कब्रिस्तान की बाऊंड्री वॉल बनाई है.

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ दशकों से गाजीपुर की पहचान किस तरह की कर दी गई है, पेशेवर माफिया और अपराधी गाजीपुर के नाम से पहचान बनाने का प्रयास करते हैं. इन्होंने यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-311/