Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जमातियों पर CM योगी सख्त, कहा- हम कानून का पालन करना सिखाएंगे

जमातियों पर CM योगी सख्त, कहा- हम कानून का पालन करना सिखाएंगे

0
2052

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखे गए तबलीगी जमात के लोगों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर सख्त रूख अपनाया है. सीएम योगी ने मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश देते हुए कहा कि ऐसी प्रवृत्ति के लोगों के साथ पूरी सख्ती बरती जाएगी और उन्हें कानून का पालन करना सिखा देंगे.

मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबाद की घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा, ‘कानूनन जो भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी हो वो करिए. गाजियाबाद में जिन लोगों ने ये हरकत की, उस प्रवृत्ति के लोगों के साथ पूरी सख्ती करो और उन्हें कानून का पालन कराना सिखाओ. बता दें कि गाजियाबाद के एमएमजी में भर्ती जमातियों के द्वारा लगातार अस्पताल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया. ये लोग नर्सों के सामने ही बदलने के लिए कपड़े खोल देते हैं. अश्लील हरकत करने और बीड़ी-सिगरेट मांगे जाने की भी शिकायत की गई थी.

अब जमातियों के साथ केवल पुरुष कर्मचारी रहेंगे मौजूद

गाजियाबाद में नर्सों के साथ अभद्रता के बाद बड़ा फैसला लिया गया है. अब तबलीगी जमात के लोगों की चिकित्सा एवं सुरक्षा में महिला स्वास्थ्यकर्मी और महिला पुलिसकर्मी नहीं लगाई जाएंगी. केवल पुरूष कर्मचारी ही मौजूद रहेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/strict-warning-of-cm-yogi-said-if-an-incident-like-indore-happens-the-culprits-will-be-charged/