Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सीएम योगी राम मंदिर के भूमि पूजन से ठीक पहले अयोध्या पहुंचे

सीएम योगी राम मंदिर के भूमि पूजन से ठीक पहले अयोध्या पहुंचे

0
484

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बैठक राम मंदिर के भूमिक पूजन से ठीक पहले तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे हैं. सीएम योगी राम मंदिर परिसर में भी जाएंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे.

अयोध्या में अफसरों के साथ मुख्यमंत्री योगी भूमि पूजन और प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही सीएम योगी बड़े साधु-संतों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

5 अगस्त को भूमि पूजन

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का 5 अगस्त को अयोध्या दौरा प्रस्तावित है.

इसे देखते हुए भी मुख्यमंत्री तैयारियों का जायजा लेंगे.

माना जा रहा है कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन हो सकता है.

इससे पहले ही तैयारियां वहां काफी पहले से शुरू कर दी गई हैं.

भूमि पूजन के लिए देश की कई नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.

साधु-संतों के साथ चर्चा करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और साथ-साथ साधु संतों के साथ मीटिंग करेंगे.

5 अगस्त को अयोध्या के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चर्चा होगी.

लक्ष्मणजी, भरतजी और शत्रुघ्नजी नए आसन पर विराजमान कर दिए गए.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने भाजपा को बताया गरीब विरोधी सरकार

मुख्यमंत्री चाहते हैं कि कार्यक्रम में कुछ ऐसा हो की लोगों में इसका अलग संदेश जाए.

मुख्यमंत्री खुद अधिकारियों और साधु-संतों से फीडबैक ले रहे हैं.

कुछ दिन पहले भी आए थे

अभी कुछ दिन पहले भी मुख्यमंत्री अयोध्या गए थे और वहां के विकास कार्यों का जायजा लिया था.

अयोध्या नगरी के विकास के लिए बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए. तब उन्होंने कहा था कि चरणबद्ध तरीके से सभी काम समय पर पूरे किए जाएं.

 भूमि पूजन के मुहूर्त पर सवाल

उधर भूमि पूजन के मुहूर्त पर कुछ विवाद शुरू होता दिखाई दे रहा है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन को लेकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि 5 अगस्त का मुहूर्त ठीक नहीं है. यह अशुभ मुहुर्त है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें