Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CMयोगी के गुस्से का शिकार लेखक, युवाओं के मुद्दे पर बड़ा आरोप

CMयोगी के गुस्से का शिकार लेखक, युवाओं के मुद्दे पर बड़ा आरोप

0
348

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैसे तो हर मुद्दे पर अपनी राय खुलेमन से रखते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरीके के हालात उत्तर प्रदेश के बने हुए हैं उसको लेकर विपक्ष योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. सीएए को लेकर होने वाले विरोध के बाद राज्य की पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं. ऐसे में अब सीएम योगी के गुस्से का शिकार लेखक बन रहे हैं.

कहा जाता है कि लेखक और कवि खुले मन से अपना विचार व्यक्त करते हैं. लेकिन अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित 43वें हिंदी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लेखकों ने हमारे साहित्य को अलग-अलग तरीके से तोड़ने-मरोड़ने का प्रयास किया. इतना हीं लेखकों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा देश के युवाओं को बरगलाने की भी कोशिश की है.