Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सर्दी का सितम: श्रीनगर में टूटा 30 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली में भी गिरा पारा

सर्दी का सितम: श्रीनगर में टूटा 30 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली में भी गिरा पारा

0
188

देश में कोरोना संकट के बीच सर्दी (Cold) का सितम भी जारी है. कश्मीर से लेकर राजधानी दिल्ली तक पारा परेशान कर रहा है. भारी बर्फबारी, ठंड (Cold) और शीतलहर की वजह से कश्मीर (Kashmir) में जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं राजधानी दिल्ली में पारा 2 डिग्री तक गिर गया.

श्रीनगर (Srinagar) का मशहूर डल झील गुरुवार को जमकर बर्फ बन गया. शहर में बीती रात न्यूनतम तापमान ने 30 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार के बीच की रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो 1991 के बाद सबसे कम (Cold) है. 1991 में श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

यह भी पढ़ें: जलीकट्टू कार्यक्रम में पहुंचे राहुल, बोले- तमिल संस्कृति को खत्म करने वालों को संदेश देने आया

मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान वर्ष 1893 में माइनस 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. घाटी के अन्य हिस्सों में भी शीतलहर और ठंड (Cold) से बुरा हाल है.

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

उधर दिल्ली में कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है. कड़ाके की ठंड के साथ देश की राजधानी में घना कोहरा (Fogg) छाया रहा. पूरे उत्तर भारत सर्दी का सितम जारी है. दिल्ली में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम रही.

दिल्ली में पालम इलाके में सुबह 6.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, इसके अलावा सफदरजंग में 2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 1 जनवरी के बाद ये पहली बार है जब दिल्ली में तापमान इतना नीचे गया. बता दें कि 1 जनवरी 2021 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग की माने अगले दो से तीन दिन तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा.वहीं, तापमान में गिरावट भी आ सकती है. दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चल रही है. बिहार और उत्तर प्रदेश के राज्यों में कड़ाके की ठंड (Cold) ने लोगों की ठीठुरन बढ़ा दी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें