Gujarat Exclusive > गुजरात > भावनगर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां और बेटे की मौके पर मौत

भावनगर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां और बेटे की मौके पर मौत

0
329

भावनगर में एक ट्रक चालक ने सामने जा रही बाइक को भयंकर टक्कर मार दिया. जिसकी वजह से बाइक सवार तीन लोगों में दो की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल से ट्रक चालक फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार भावनगर हाइवे से ट्रैफिक पुलिस का एक जवान अपने परिवार के साथ बाइक खरीदने गया था. इसी दौरान एक ट्रक चालक को तेज रफ्तार बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में मौके पर ही मां और बेटे की मौत हो गई जबकि ट्राफिक जवाब को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

घटना के बाद भावनगर डी-डिविजन पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nirbhaya-gang-rape-case-guilty-vinays-new-attempt-to-escape-from-the-gallows-pleading-with-lt-governor-of-delhi/