Gujarat Exclusive > गुजरात एक्सक्लूसिव > #राजकाज: कोली समाज गुजरात का सबसे बड़ा वोट बैंक, लेकिन आज तक मुख्यमंत्री पद से दूर क्यों?

#राजकाज: कोली समाज गुजरात का सबसे बड़ा वोट बैंक, लेकिन आज तक मुख्यमंत्री पद से दूर क्यों?

0
481

कोली समाज के कई उप-प्रकार जैसे फांटा, तणपदा, चुमवाणिया के अलावा भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार झुकाव भिन्न

तटीय कोलियों पर सोलंकी बंधुओं का प्रभाव, राजकोट-जसदण में बावणिया और सुरेंद्रनगर में सोमा गांडा का वोट बैंक

विधानसभा चुनाव आते ही लंबित मांगों को लेकर सरकारी कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के आंदोलन के साथ ही विभिन्न जाति समुदायों के सम्मेलन भी शुरू हो जाते हैं. जब लोकतंत्र में संख्याएं ताकत होती हैं, तो यह भी स्वाभाविक है कि हर समाज शक्ति प्रदर्शन करके अधिकतम राजनीतिक प्रभुत्व चाहता है. चूंकि सबसे महत्वाकांक्षी और प्रभावशाली माने जाने वाले पाटीदार समाज ने ऐसा शक्ति प्रदर्शन के साथ लक्ष्य को निशाना बनाना शुरू कर दिया था, उसके बाद अब लगभग हर समाज चुनाव से पहले अपनी नाराजगी जाहिर करने का मौका नहीं चूकती है. वर्तमान में मालधारी समाज के बाद कोली समाज ने भी जसदण के पास एक अधिवेशन किया और प्रत्येक राजनीतिक दल से 30 सीटों की मांग की थी.

वोट बैंक के रूप में कोली समाज अव्वल लेकिन…
गुजरात के प्रभावशाली जाति समुदाय की बात करते समय सबसे पहले पटेल पावर का ख्याल आता है, लेकिन हकीकत यह है कि संख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा यानी 23 फीसदी कोली हैं. गुजरात की करीब 35-40 विधानसभा सीटों पर कोली समुदाय के वोट अहम माने जा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा सीटें सौराष्ट्र में और 12-15 सीटें दक्षिण गुजरात में हैं. गुजरात के हर क्षेत्र में बिखरा कोली समुदाय एकजुट नहीं है क्योंकि यह भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में बंटा हुआ है. इस वजह से, सबसे बड़ा वोट बैंक होने के बावजूद, अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने कोली मतदाताओं को गंभीरता से नहीं लिया गया था. लेकिन पिछले दो दशकों से कोली समुदाय की राजनीतिक जागरूकता और महत्वाकांक्षा बढ़ रही है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

भावनगर, सुरेंद्रनगर, अमरेली में दबदबा
चूंकि कोली समुदाय मछुआरा समुदाय है, इसलिए तटीय क्षेत्रों में उनकी संख्या महत्वपूर्ण है. इस समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में कृषि मजदूर के साथ ही साथ मछली पकड़ने और जहाजरानी व्यवसाय में लगे हुए हैं. आजादी से पहले शिक्षा और जागरूकता का स्तर नगण्य था यह समुदाय लंबे समय तक शोषण के बाद अब और अधिक जागरूक हो गया है. कोली समुदाय का इस्तेमाल ज्यादातर कांग्रेस के वोटबैंक के रूप में किया जाता है लेकिन अब बीजेपी का भी लगभग बराबर का हिस्सा है. वर्तमान में गुजरात विधानसभा में दोनों दलों के 17 कोली विधायक हैं. राज्य में कुल 8 जिले ऐसे हैं जहां कोली मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

कोली मतदाता:

भावनगर 18%
सुरेंद्रनगर 15%
अमरेली 12%
जूनागढ़ 11%
पोरबंदर 11%
नवसारी 10%
वलसाड 8%
भरूच 7%

 

समाज बड़ा, नेता भी कई
कोली समाज के कई गुट हैं. तणपद को तणपदा कहा जाता है. चुंवाण इलाके के लोगों को चुंवाणिया कोली कहा जाता है. पाटन क्षेत्र के पाटनवाडिया, दीव-उना के दिवेचा कोली, चोरवाड-माधवपुर घेड क्षेत्र के घेडिया कोली, धंधुका के भालिया के नाम से जाना जाता है. इसी तरह कोली सुदायक कई उप-प्रकारों में बंटी हुई है. इसी तरह विभिन्न इलाकों में कोली नेतृत्व भी अलग है. तटीय कोली के बीच पुरुषोत्तम सोलंकी और हीरालाल सोलंकी का प्रभाव बरकरार है. जसदण-राजकोट क्षेत्र में कुंवरजी बावणिया और सुरेंद्रनगर में सोमाभाई गांडाभाई पटेल को निर्विरोध नेता माना जाता था. अब नई पीढ़ी राजू सोलंकी और विक्रम सुरानी कोली पीढ़ी के नेतृत्व के लिए होड़ में हैं. सौराष्ट्र की इस स्थिति के खिलाफ, दक्षिण गुजरात के कोली पटेल के नाम से जाने जाने वाले समुदाय का सौराष्ट्र के कोली से कोई विशेष संबंध नहीं है. सौराष्ट्र के किसी भी कोली नेता की दक्षिण गुजरात के कोलियों में इतनी पहुंच नहीं रखता है.

सोलंकी की जगह बावणिया आए
पुरुषोत्तम सोलंकी और उनके छोटे भाई हीरालाल सोलंकी, जो नब्बे के दशक के अंत में भाजपा में शामिल हुए और तटीय क्षेत्र की दसियों सीटें जीतीं, उसके बाद से भाजपा में कोली समुदाय के नेता के रूप में उनकी स्थिति बरकरार है. लेकिन 2017 में कोली समुदाय के फिर से कांग्रेस की ओर झुकाव दिखाया और सोलंकी बंधु की बार-बार नाक में दम करने की आदत के बाद, भाजपा ने कांग्रेस के कुंवरजी बावणिया का उनके जवाब के रूप में स्वागत किया. बावणिया और देवजी फतेपरा के बीच अनबन जगजाहिर है. इसलिए भाल में बावणिया को स्वीकार नहीं किया जा सकता. कांठा क्षेत्र में सोलंकी बंधुओं के प्रभाव को भी नहीं तोड़ सकते हैं. इसलिए सुरेंद्रनगर के बीजेपी सांसद डॉ. मुंजपरा को केंद्रीय मंत्री बनाकर कोली समुदाय के नेता के रूप में प्रमोट किया है. धर्मार्थ चिकित्सक के रूप में जाने जाने वाले मुंजपरा हालांकि अभी तक कोली समाज की आंतरिक राजनीति में प्रवेश नहीं कर पाए हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए इस बार भी कोली वोटबैंक जीतना आसान नहीं होगा.

आम आदमी पार्टी भी पैर पसार रही है
नवागंतुक आम आदमी पार्टी ने भी कोली समाज के वोट बैंक पर निशाना साधा है. अखिल भारतीय कोली समाज की गुजरात इकाई के युवा अध्यक्ष विक्रम सुरानी आप से जुड़े हुए हैं और उन्हें विधानसभा टिकट का प्रबल दावेदार भी माना जाता है. सुरानी के जरिए आम आदमी पार्टी कोली वोट बैंक में सेंध लगा सकती है. इसलिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने-अपने तरीके से अपने खेमे को मजबूत करने की प्रक्रिया में हैं. जिससे सोलंकी बंधुओं को इस बार टिकट न मिलने की आशंका के चलते अब दोनों में से किसी एक सोलंकी को टिकट मिल सकता है. कांग्रेस ने सुरेंद्रनगर से सोमा गांडा की जगह दिग्गज नेता करमाशी मकवाना, सवशी मकवाना के परिवार के ऋत्विक मकवाना को आगे किया है.

कोली मुख्यमंत्री कब?
पाटीदार समुदाय कोली समुदाय की तुलना में काफी कम है, बावजूद इसके राजनीतिक लाभ को हासिल करने में माहिर है. विधानसभा में पाटीदारों की संख्या सबसे अधिक, लोकसभा के सांसद भी पाटीदार और मुख्यमंत्री पद भी पाटीदारों के होने की परंपरा अब स्थायी होती जा रही है. हालांकि उनके सामने कोली समुदाय सबसे बड़ा है, लेकिन उन्हें अब तक केवल एक बार उपमुख्यमंत्री का पद मिला है. कांग्रेस के छबीलदास मेहता मुख्यमंत्री थे उस वक्त छगनभाई देवाभाई पटेल (सी.डी.पटेल) उपमुख्यमंत्री बने थे. इस बार कोली समुदाय की निगाहें मुख्यमंत्री पद पर हैं, लेकिन यह तब तक संभव नहीं लगता जब तक कि समुदाय खुद नेतृत्व पर एकजुट नहीं हो जाता.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/column-dhaivat-trivedi-vadodara-raopura-seat/