Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज

0
137

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. कुछ दिन पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही आज उनका निधन हो गया. कुछ दिन पहले उन्हें बुखार हो गया था और उस समय डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. हालांकि आज उनके निधन की खबर सामने आई है.

राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती हुए काफी समय हो गया था. उनकी हृदय की वायु नाड़ी लगभग सामान्य रूप से काम कर रही थी लेकिन मस्तिष्क के एक हिस्से में चोट के निशान हैं. यह चोट मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी के कारण होती है. शुक्रवार, 13 अगस्त को राजू श्रीवास्तव का एमआईआर हुआ, जिसमें उनके सिर पर चोट के निशान का पता चला था.

एमआईआर में दिख रही चोटें चोट की वजह से नहीं बल्कि 10 तारीख को जिम में बेहोशी की वजह से 25 मिनट के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने की वजह से मानी जा रही है. हालांकि हार्ट अटैक के साथ-साथ राजू की नब्ज भी लगभग बंद हो गई जिससे दिमाग को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई थी. जिससे दिमाग का यह हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-sent-oscar-2023-gujarati-film/