Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत पुलिस का सराहनीय काम, रेलवे ने ट्रेन किया रद्द तो पुलिस ने संभाली जिम्मेदारी

सूरत पुलिस का सराहनीय काम, रेलवे ने ट्रेन किया रद्द तो पुलिस ने संभाली जिम्मेदारी

0
6174

इन दिनों सूरत से यूपी जाने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में सूरत रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेन अचानक रद्द होने से बिल्कुल पहले. पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली, लोगों को इस सिलसिले में जानकारी मिलने से पहले ही पुलिस ने स्टेशन पर बाज़ी सँभाल ली. इतना ही नहीं लोगों को बिना पता चले पुलिस ने रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर ट्रेन चलाने की गुहार लगाई और ट्रेन तीन घंटे देर से सूरत से बांदा जाने के लिए रवाना हुई.

मिली जानकारी के अनुसार सूरत से बाँदा के लिए बुधवार सबेरे आठ बजे ट्रेन थी. इसके लिए लोग सबेरे से ही बस स्टेशन पर लाइन लगाकर खड़े थे. सबेर ट्रेन जाने के एक घंटे पहले रेल प्रशासन ने उनकी ट्रेन के रद्द होने की जानकारी दी. यह जानकारी अगर लोगों तक पहुँची तो कहीं धमाल नहीं करने लगे यह सोचकर पांडेसरा पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस ने लोगों से कहा कि ट्रेन तीन घंटे देरी से चलेगी. ट्रेन का नया समय 11 बजे हैं। इसके बाद जब इस पूरे मामले की जानकारी एसीपी जय पंड्या को हुई उन्होंने तुरंत रेलवे स्टेशन के नोडल ऑफ़िसर और अन्य अधिकारियों का संकलन कर सारी बातें सामने रखी. उन्होंने रेलवे प्रशासन से ट्रेन शुरू करने का आग्रह किया.

आखिरकार रेल प्रशासन ने उनकी बात मान ली और सवेरे 8 जाने वाली ट्रेन दोपहर को 11 बजे बाँदा के लिए निकली. इस तरह पुलिस ने एक मानवता का धर्म निभाया. हालांकि पुलिस को यह भी भय था कि रात भर लाइन में खड़े श्रमिकों जब ट्रेन रद्द होने की जानकारी मिलेगी पर वह धमाल मचा देंगे. इस चिंता के कारण वे पुलिस ने उन्हें ट्रेन रद्द होने की जानकारी नहीं दी थी. आख़िर अंत में पुलिस की होशियारी और मेहनत के बाद प्रवासी मजदूर ट्रेन में बैठे और अपने घर वापस हो गए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/unique-theft-amidst-the-lockout-cooked-food-in-the-kitchen-and-left-with-tiffin/