Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महीने के पहले दिन बढ़े सिलेंडर के दाम, आम आदमियों को लगा बड़ा झटका

महीने के पहले दिन बढ़े सिलेंडर के दाम, आम आदमियों को लगा बड़ा झटका

0
1219

नई दिल्ली: महीने के पहले दिन रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है. वहीं, बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये है. कच्चे तेल की बढ़ती कीमत को देखकर लग रहा है कि एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 900 रुपये को पार कर सकती है.

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि

पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 43 रुपये बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई है. इससे पहले 1 सितंबर को कमर्शियल LPG सिलेंडर सिलेंडर की कीमत में 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. नया आदेश 1 अक्टूबर यानी आज से लागू हो गया है.

1 सितंबर को की गई थी 25 रुपये की वृद्धि

गौरतलब है कि सितंबर की शुरुआत में सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम फिर से बढ़ा दिए थे. बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 1 सितंबर को 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. गौरतलब है कि चौतरफा आलोचना के बीच मोदी सरकार ने इससे पहले 18 अगस्त को 25 रुपया, उसके बाद जुलाई में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. राहत की बात यह है कि आज की जाने वाली भाव वृद्धि सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर किया गया है.

एक हजार हो सकती है एक सिलेंडर की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आंतरिक सरकारी आकलन यह संकेत दे रहा है कि उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर के लिए प्रति सिलेंडर 1,000 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इस बारे में सरकार क्या सोचती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/captain-amarinder-may-form-a-new-party/