Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी, जानिए किसको होगा फायदा

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी, जानिए किसको होगा फायदा

0
268

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किग्रा) की कीमत में आज की कमी से रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिली है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम कर दी है. जिसके बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 36 रुपये सस्ती हो गई है.

दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 36 रुपये की कटौती के बाद यह 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है. पहले इसकी कीमत 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी.

कोलकाता में में 36.50 रुपये की कटौती के बाद यह 2095.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है. पहले इसकी कीमत 2132 रुपये प्रति सिलेंडर थी.

मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 36 रुपये घटाकर 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है, जो पहले 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी.

किसे फायदा होगा?

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन यानी IOC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कमी की गई है. रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों और अन्य वाणिज्यिक उपयोगकर्ताओं को 36 रुपये सस्ता प्रति 19 किलो सिलेंडर का लाभ मिलेगा।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत
बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें आज न तो महंगी हुई हैं और न ही सस्ती. 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई की दरों पर उपलब्ध है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. अगर हम घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर नजर डालें तो ये 1000 रुपये से ज्यादा हो गए हैं. यह दिल्ली में 1053 रुपये, मुंबई में 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये में उपलब्ध है और इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sanjay-raut-ed-arrested/