Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद मेयर की अनदेखी, बिजल पटेल से पहले MLA ने सामुदायिक हॉल का किया उद्घाटन

अहमदाबाद मेयर की अनदेखी, बिजल पटेल से पहले MLA ने सामुदायिक हॉल का किया उद्घाटन

0
728

अहमदाबाद: अहमदाबाद की मेयर बिजल पटेल की एक बार फिर अनदेखी की गई है. इस बार कांग्रेसी विधायक ने ऐसा किया जैसे मेयर बिजल पटेल की कोई कीमत नहीं.

मेयर बिजल पटेल को शाम 4 बजे शाहपुर इलाके में मौजूद लाला काका सामुदायिक हॉल का उद्घाटन करना था. Community hall inaugurated

लेकिन उनसे पहले से ही दरियापुर के विधायक सहित नेताओं ने हॉल का उद्घाटन कर दिया.

MLA ने सामुदायिक हॉल का किया उद्घाटन Community hall inaugurated

शहर के शाहपुर इलाके में अहमदाबाद नगर निगम की ओर से लाला काका सामुदायिक हॉल का निर्माण कराया गया था.

सामुदायिक हॉल का उद्घाटन मंत्री और मेयर बिजल पटेल के हाथों आज शाम 4 बजे किया जाना था.

लेकिन इससे पहले दरियापुर विधायक ग्यासुद्दीन शेख सहित नेताओं ने फीता काटकर मेयर का इंतजार किए बिना तीन घंटे पहले ही इसका उद्घाटन कर दिया.

गौरतलब है कि स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले हॉल का उद्घाटन किया जाना था. Community hall inaugurated

हालांकि विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने मेयर बिजल पटेल की प्रतीक्षा किए बिना अपने निर्वाचन क्षेत्र के सामुदायिक हॉल का उद्घाटन कर दिया. Community hall inaugurated

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अब मेयर पटेल हॉल का उद्घाटन करने आती हैं या नहीं. चर्चा ऐसी भी चल रही है कि ग्यासुद्दीन शेख ने अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-adani-board/