अहमदाबाद: अहमदाबाद की अपराध शाखा में तैनात कुख्यात अपराधियों को पकड़ने वाले एक पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. तीन शादियां होने के बावजूद एक अन्य महिला से उसका चक्कर चल रहा था. मामला सामने आने के बाद पत्नी ने सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. Complaint filed against Ahmedabad constable
तीन शादी के बाद अन्य महिला से चल रहा था चक्कर Complaint filed against Ahmedabad constable
मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के माधवपुरा पुलिस लाइन में रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने पूर्व महिला थाने में अपने पुलिस कांस्टेबल पति, उसकी प्रेमिका और सास के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक लड़की की उम्र 18 साल थी जब उसकी शादी दाहोद के रहने वाले एक युवक से हो गई थी. उसके बाद वह अपने पति के साथ अहमदाबाद में रहने आ गई थी. पुलिसकर्मी की पहले भी दो शादियां हो चुकी थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से तलाक लेने के बाद 2011 में तीसरी बार शादी कर ली. Complaint filed against Ahmedabad constable
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के सिपाही के खिलाफ शिकायत Complaint filed against Ahmedabad constable
पुलिसकर्मी अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में कांस्टेबल था और अहमदाबाद में रहता था. दस साल तक सिपाही ने अपनी पत्नी को ठीक से रखा. लेकिन अचानक उसके स्वभाव में बदलाव आ गया जिससे पत्नी का शक बढ़ गया. जब उसने छानबीन की तो पाया कि उसके पति का दूसरी महिला से चक्कर चल रहा है. इसी बीच एक दिन पत्नी के मोबाइल पर प्रेमिका का फोन आया और उसे तलाक देने की धमकी देने लगी.
कुछ दिनों बाद महिला की सास अहमदाबाद आई तब उसने उसे सारी बात बताई. लेकिन सास ने महिला का साथ देने के बजाय अपने बेटे का समर्थन किया. इतना ही नहीं सास ने कहा ” मेरा बेटा अब तुमको पसंद नहीं करता है, इसलिए अब उसकी उसके पसंद की लड़की से शादी करवा देंगे. लेकिन मैं तुम बहु के रूप में रह सकती हो.” मामला सामने आने के बाद महिला ने पति के खिलाफ पूर्वी महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. Complaint filed against Ahmedabad constable
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-cm-rupani-letter/