Gujarat Exclusive > गुजरात > सीआर पाटिल को पूर्व बूटलेगर कहने पर गोपाल इटालिया के खिलाफ सूरत में 7 शिकायतें दर्ज

सीआर पाटिल को पूर्व बूटलेगर कहने पर गोपाल इटालिया के खिलाफ सूरत में 7 शिकायतें दर्ज

0
1189

सूरत: आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया की परेशानी बढ़ गई है. इटालिया के खिलाफ सूरत के सात अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है. गोपाल इटालिया ने बीते दिनों गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को सोशल मीडिया पर पूर्व बूटलेगर कर दिया था. जिसके बाद भाजपा के नाराज कार्यकर्ता उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. Complaint filed against Gopal Italia

गोपाल इटालिया के खिलाफ 7 थानों में शिकायत दर्ज

गोपाल इटालिया की इस तरह की टिप्पणी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुल सात शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. शिकायतों के अनुसार आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष और कार्यकर्ता ड्रग्स का सेवन कर गुजरात के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है. साइबर क्राइम ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मांफी मांगने की मांग हुई तेज Complaint filed against Gopal Italia

इतना ही नहीं नाराज भाजपा नेता कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने गुजरात में किसी भी पार्टी के नेता के बारे में निराधार टिप्पणी या अश्लील टिप्पणी नहीं करना चाहिए. पाटिल को लेकर उन्होंने जिस तरीके से टिप्पणी की है उसके लिए उनको माफी मांगना चाहिए. गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के खिलाफ बिना सबूत टिप्पणी कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. Complaint filed against Gopal Italia

सूरत के किस पुलिस स्टेशन में शिकायत किसने दर्ज कराई? Complaint filed against Gopal Italia

अडाजण में पीयूष कोरिया
अमरोली में कल्पेश देवाणी
कतारगाम में केतन कलथिया
कपोद्रा में विपुल सोरठिया
सरथाणा में दिनेश देसाई
पुणा में दिनेशभाई गोहिल
कामरेज में योगेश पटेल

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-oxygen-cylinder-nagaland/